हरियाणा के मुख्यमंत्री करनाल में कार फ्री डे पर एक अलग ही अंदाज में दिखे। वह घर से करनाल एयरपोर्ट पर बुलेट से पहुंचे। हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित करने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल घोषणा कर चुके हैं। CM के साथ-साथ सभी सुरक्षाकर्मी भी बिना कार के ही एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम ने इस मौके पर कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे।
बता दे, सीएम मनोहर लाल ने करनाल में 23 दिन पहले साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाते हुए करनाल में मंगलवार को कार फ्री डे की घोषणा की थी। सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा। इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं।