Sunday , 24 November 2024

हरियाणा के पूर्व मंत्री जगदीश यादव भाजपा का साथ छोड़ हुए कांग्रेस में शामिल

हरियाणा के पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पूर्व मंत्री जगदीश यादव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु़ड्‌डा के जरिये कांग्रेस में शामिल हुए।


बता दें कि जगदीश यादव गुरुग्राम से अपने समर्थकों के साथ पहले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की कोठी पर पहुंचे, उसके बाद उन्होंने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। जगदीश यादव बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से रेवाड़ी जिले की कसोली विधानसभा के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं. कसोली विधानासभा सीट पर जगदीश यादव की मजबूत पकड़ मानी जाती है।


जगदीश यादव बंसीलाल सरकार में पहली बार 1996 में मंत्री बने थे। इसके बाद वे INLD की कसती में सवार हो गए. इसके बाद वे इनेलो की टिकट पर कांग्रेस उम्मीदवार से चुनाव हार गए. इसके बाद 2014 वे बीजेपी उम्मीदवार से हार गएय़ इसके बाद उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन कर ली, लेकिन उन्हें 2019 के चुनावों में टिकट नहीं मिल पाई, जिसके बाद भी वे बीजेपी में बने रहे, लेकिन अब काफी समय से उनकी पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा से नजदीकियों की खबरें आ रही थी और उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें थी। वहीं अब उनके निजी सचिव की तरफ से उनके कांग्रेस में शामिल होने का मैसेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *