राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी समर्थकों, नशा तस्करों और गैंगस्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई। जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तकरीबन चार दर्जन से अधिक यानी करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की है।
NIA ने हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक में धावा बोला है। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर सहित अन्य जगह पर छापा मारा गया। एजेंसी द्वारा ये कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के गैंग को समाप्त करने के लिए की जा रही है।
एनआइए ने बुधवार को रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर पर दबिश दी। वह एक लाख का इनामी बदमाश है। टीम सुबह उसके घर पर पहुंची थी। टीम समान्य गाड़ी में थी।
इसी कारण पड़ोसियों ने मामले में ज्यादा सहयोग नहीं किया। टीम ने गैंगस्टर के परिजनों से पूछताछ कर रही है। गैंगस्टर करीब दस माह से फरार होने के बाद फिलहाल विदेश में होने की बात सामने आई। परिजनों से गैंगस्टर के बारे में जानकारी जुटा रही है।