होशियारपुर : हाजीपुर के पास पड़ते शेखमता गांव में शादी समारोह के दौरान उस वक्त माहौल गर्म हो गया। जब दूल्हे ने फेरे लेते हुए उल्टी-सीधी हरकते करनी शुरू कर दी। सब रस्में ठीक चल रही थी। जयमाला के बाद फेरों के लिए दूल्हा-दुल्हन गांव के गुरूद्वारा साहिब पंहुचे और दूल्हा-दुल्हन पहला फेरा ही लेने लगे थे कि दुल्हा अपना संतुलन खो बैठा. और उसने उल्टी-सीधी हरकते शुरू कर दी। जिसके बाद दुल्हे के रिश्तेदार उसे यह कह कर वहां से ले गए कि दुल्हा अचानक बीमार हो गया है।
दूल्हे के गुरूद्वारा साहिब से गायब होते ही दुल्हन के परिजनों ने थाना तलबाड़ा को दूल्हे के नशे में शादी से गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई। दुल्हन और उसके परिवार ने अब दूल्हे की ऐसी हरकत पर किसी भी तरह का कोई भी रिश्ता जोड़ने से साफ इंकार कर दिया है।
दूल्हा और उसका परिवार नशे में होने के आरोप को सिरे से खारिज कर फेरों के बीच हुई गलती की बार-बार माफी मांगता दिखाई दिया। पुलिस मामला सुलझता न देख दोनों पक्षों को थाना तलबाड़ा ले गई। पुलिस जांच के बाद कर्रवाई की बात कह रही है।