कंज्यूमर्स एसोसियेशन व भारतीय मानक ब्यूरो एवम् एनएफआई व ट्राईसिटी इको वारियर्स के सहयोग से बी आई एस जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कंज्यूमर्स एसोसियेशन व बी आई एस – भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त प्रयासों से एवम् एन एफ आई और ट्राईसीटी इको वारियर्स के सहयोग से आज बी आई एस जागरूकता शिविर व प्लास्टिक फ्री पंचकूला अभियान सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर 10 पंचकूला में आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता रोटरी क्लब पंचकुला मिडटाउन के प्रेजीडेंट पंकज कपूर ने की।
साथ ही उप निर्देशक हर्ष सोनकार व निखिल चन्द्रा ने बी आई एस का प्रतिनिधित्व किया। कंज्यूमर्स एसोसियेशन के चीफ पैटर्न एस के जैन ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। इस क्षेत्र की पार्षदा सोनिया सूद व उमेश सूद जिला उपप्रधान बीजेपी पंचकूला व सुनिल दीवान सचिव रोटरी क्लब पंचकूला मिडटाउन विशिष्ठ अतिथि रहे।
एसोसिएशन के प्रधान एन सी राणा ने कंज्यूमर्स एसोसियेशन के स्वर्णिम इतिहास का विवरण दिया तथा एनएफआई के बारे में बताया।बी आई एस के उपनिर्देशक हर्ष सोनकार व निखिल चन्द्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो के App व अन्य स्टैंड्रडज सर्टिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने श्रोतागण से भी प्रशनोत्तर माध्यम से उनका App व बी आई एस के बारे में जागरूकता बढ़ाई। इसी संदर्भ में कंज्यूमर्स एसोसियेशन के कोओर्डीनेटर सुरेश गोपाल ने श्रोतागण को बी आई एस के बारे मे विस्तृत जानकारी दी और उन्हे आईएसआई व आईएसओ तथा अन्य सम्बधित विषयों पर जानकारी दी।
इसके बाद ट्राईसिटी इको वारियर्ज की प्रेम मेहता व एन के सिंगल ने प्लास्टिक फ्री पंचकूला अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।mउन्होने प्लेकार्डज पर डिसप्ले कर प्लास्टिक पालूयशन के बारे मे लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।