प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौ नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। खास बात ये है कि इन ट्रेनों में यात्रियों के फीडबैक के बाद पुरानी वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में कुछ बदलाव किए गए हैं और कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। नई ट्रेनों में सीट के झुकाव के कोण को सुधारने से लेकर वॉश बेसिन में बदलाव जैसे छोटे लेकिन अहम सुधार शामिल हैं।
भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच पहली नारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की। यह बेहद व्यस्त रूट है और इस रूट पर पहले से ही एक वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही है। अगले दो महीनों में नारंगी रंग की नौ और वंदे भारत ट्रेनें संचालित करने की तैयारी है। बता दें कि सरकार ने यात्रियों के फीडबैक के आधार पर नई ट्रेनों में में बदलाव किए हैं, उनमें सीट के झुकाव का कोण 17.3 डिग्री से बढ़ाकर 19.3 डिग्री किया गया है।
साथ ही सीटों को ज्यादा आरामदायक बनाया गया है और एक्जीक्यूटिव क्लास की सीटों का रंग लाल से हटाकर नीला किया गया है। सीटों के नीचे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की पहुंच को बेहतर किया गया है और सीटों के नीचे फुटरेस्ट को बड़ा किया गया है। ट्रेन के शौचालयों में पानी के छींटों से बचने के लिए वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई है और शौचालयों में प्रकाश की व्यवस्था भी बेहतर की गई है। दिव्यांग लोगों के व्हील चेयर पॉइंट भी सुरक्षित किए गए हैं। एयर कंडीशन और सामान के रैक में भी सुधार किया गया है।
बता दें कि जो नई 9 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं, उनसे देश के 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। नई वंदे भारत ट्रेनें पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों को कनेक्ट करेगी। नौ वंदे भारत ट्रेनें जिन रूट्स पर चलेंगी, उनमें उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बंगलुरू, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा, जामनगर-अहमदाबाद रूट्स शामिल हैं।