Thursday , 19 September 2024

हरियाणा की अंतिम पंघल ने एक बार फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव की रहने वाली अंतिम पंघल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। 19 वर्षीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपना ओलंपिक कोटा भी कंफर्म कर लिया है। अंतिम पंघाल ने 2 बार की यूरोपियन चैंपियन स्वीडेन की जोना माल्मग्रेम को हराकर ये मुकाम हासिल किया है। अंतिम पंघाल को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी बधाई दी है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अंतिम पंघाल को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- भारत की मेहनती बेटी, मेरे हरियाणा की शान अंतिम पंघाल को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने और ओलंपिक क्वालीफाई करने पर बधाई. भगवान आपको सदा ऐसे मज़बूत रखे और आप अपनी मेहनत से ऐसे ही देश और तिरंगे का मान बढ़ाते रहो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *