Wednesday , 18 September 2024

हरियाणा CM का नाभा हाउस का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे के दूसरे दिन नाभा हाउस का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां उन्होंने स्टेट प्रॉपर्टी का मुआयना किया। साथ ही सीएम ने राज्य की संपत्ति का बेहतर इस्तेमाल किए जाने की अधिकारियों को योजना बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। सीएम मनोहर लाल इन दिनों दो दिवसीय फरीदाबाद- दिल्ली दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की मीटिंग में हिस्सा लिया।


संसद में नारी शक्ति बंधन बिल पास होने पर महिला सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महिलाओं के लिए एतिहासिक बिल लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा धन्यवाद करता है। हरियाणा में हमारी सरकार ने पहले ही महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दे दिया था। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस फैसले से आधी आबादी को उनका हक मिलना सुनिश्चित होगा। 2015 में पानीपत की धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी।


FMDA की चौथी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बैठक सीएम ने फरीदाबाद शहर के विकास को गति देने के लिए वर्ष 2023-24 के लिए कुल 878.23 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी। मीटिंग में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *