कांग्रेस विधायक मामन खान की पुलिस रिमांड अदालत ने दो दिन के लिए बढ़ा दी है। खान को हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नगीना थाने में दर्ज एक FIR को लेकर रिमांड दो दिन बढ़ाई गई है। प्रशासन ने एहतियातन नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं 19 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है।
गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा जारी किए आदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं में 2G, 3G, 4G, 5G, सीडीएमए, जीपीआरएस सहित सभी एसएमएस सेवाओं पर रोक रहेगी। केवल बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर और सभी डोंगल सेवाएं 17 सितंबर शाम 6 बजे से 19 सितंबर, 2023 तक रात 12 बजे तक बंद रहेगी।
नूंह में सांप्रदायिक झड़पों के आरोप में नामजद फिरोजपुर झिरका के विधायक खान को गुरुवार देर रात राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस विधायक मामन खान पर 31 जुलाई को नूंह में हिंसा को भड़काने का आरोप है। शुरुआत से ही मामन खान को नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी हिंसा में मामन खान की भूमिका का जिक्र किया था।
इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को मामन खान को अदालत में पेश किया था। पुलिस ने 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड दी मंजूर की थी। अधिकारियों ने बताया कि हिरासत के दौरान, पुलिस ने खान का मोबाइल फोन और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया था और सबूत के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा की थी।