Saturday , 9 November 2024

CWC की बैठक में कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-‘नारों से देश की तरक्की नहीं होगी’

हैदराबाद मे कांग्रेस की CWC बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने केंद्र की बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “मणिपुर की आग को मोदी सरकार ने हरियाणा के नूंह तक पहुंचा दिया।

“ये घटनाएं आधुनिक, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष भारत की छवि पर धब्बा लगाती हैं। ऐसे हालात में सत्ताधारी दल, सांप्रदायिक संगठन और मीडिया का एक वर्ग, आग में घी डालने का काम करता है। देश का ‘सर्वधर्म समभाव’ बिगाड़ता है. हमें मिलकर ऐसी ताकतों को चिन्हित करके बेनकाब करते रहना है।”


मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 सालों से केंद्र में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है। देश की आम जनता के हक में कांग्रेस ने मोदी सरकार को कई महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए मजबूर भी किया। आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।

हमारी अर्थव्यवस्था आज गंभीर खतरे में है. महंगाई से गरीबों और आम लोगों के जीवन पर संकट है। पिछले 5 सालों में एक साधारण थाली की कीमत 65 फीसदी बढ़ गयी है. 74 फीसदी लोग पौष्टिक आहार से वंचित हैं। दाल की कीमत एक साल में 37 फीसदी तक बढ गयी है।”

“हमारे देश में 65 फीसदी आबादी नौजवान है। रिकॉर्ड बेरोजगारी दर उनके सपनों को लगातार रौंद रही है। युवाओं का भविष्य अंधकार में है। विचार करने की जरूरत है कि आज देश के टॉप 1 फीसदी सबसे अमीर लोगों के कब्जे में देश की 40 फीसदी दौलत है। निचले 50 फीसदी जनता के पास सिर्फ 3 फीसदी दौलत है। सरकारी नीतियों के कारण अमीर और अमीर हो रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब हो रहा है। उनके बीच की खाई लगातार और गहरी हो रही है. इससे सामाजिक असंतोष और तनाव पैदा हो रहा है। ऐसी दशा सामाजिक-आर्थिक तरक्की की रफ्तार पर ब्रेक लगाती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *