Sunday , 6 April 2025
CHANDIGARH, INDIA - FEBRUARY 26: Indian National Lok Dal (INLD) leader Abhay Singh Chautala (L) accompanied with State President Ashok Arora addressing a press conference at Haryana assembly, where budget session is in progress, on February 26, 2014 in Chandigarh, India. The INLD legislators were forced to vacate the assembly premises citing prohibitory orders which remain effective for entire budget session. (Photo by Keshav Singh/Hindustan Times via Getty Images)

अभय चौटाला का Congress पर तंज, बोले- कांग्रेस हाथ जोड़ने के बजाए हाथ से हाथ तोड़ो चला रही कार्यक्रम

ताऊ देवी लाल के 110वें जन्मदिवस पर 25 सितंबर को कैथल में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए आमंत्रित करने के लिए इनेलो मुख्य महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला व इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती शनिवार को अंबाला में बीपीएस प्लेनेटोरियम में पहुंचे। यहां अभय चौटाला के कांग्रेस और भाजपा पर आक्रामक तेवर दिखाई दिए।
हमारी परिवर्तन यात्रा के समय कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू कर दिया था। जितने लोगों के बीच गए वहां हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू करने के बजाए हाथ से हाथ तोड़ो कार्यक्रम शुरू कर दिया।

हालात ऐसे हो गए हैं कि इनके पर्यवेक्षक संगठन बनाने के लिए जहां गए वहां एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाने लगे। एक दूसरे के साथ हाथापाई की नौबत आई। आज पूरा प्रदेश इनकी हकीकत जान चुका है। इस दौरान जिला अध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी, प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह व अन्य उपस्थित रहे।


अभय सिंह चौटाला बोले कि 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल का जन्मदिन है। हम सम्मान दिवस रैली के रूप में कैथल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। अंबाला में इसी का निमंत्रण देने आया हूं। कैथल और अंबाला की सीमाएं आपस में मिलती हैं, उम्मीद है कि सम्मान दिवस रैली पर भी बहुतायात में समर्थक आएंगे। इस बार अंबाला से भी संदेश जा रहा है कि अंबाला की भी चार सीटें इनेलो के खाते में जाएंगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *