हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा आज रेवाड़ी में दाखिल हुई। गांव जाट सायरावास में पहुंचने पर रेवाड़ी जिला परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, व जिला प्रशासन के अधिकारियों, ग्रामीणों, विभिन्न सामाजिक संगठनों व आमजन ने साइक्लोथॉन का गर्मजोशी से स्वागत व उत्साहवर्धन किया। साइक्लोथॉन को लेकर नागरिकों को जोश व उत्साह पूरे चरम पर रहा और उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए साइकिलिस्ट में जोश भरा और साइक्लोथॉन में बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हुए साइकिल दौड़ाई।
जिला परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार ने साइकिल दल का स्वागत करते हुए आमजन, विशेषकर युवा शक्ति से ड्रग फ्री हरियाणा के निर्माण में नशा के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। हम सबको यह महायज्ञ में आहुति डालते हुए नशे को खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पहचान दूध-दही के खाने से है, नशे से नहीं। इसलिए हमें दूध-दही-छाछ आदि का सेवन करते हुए अपने शरीर को सेहतमंद व तंदुरुस्त बनाना चाहिए न कि नशे का सेवन करके शरीर का नाश करना चाहिए।