Sunday , 10 November 2024

नवजोत सिद्ध के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास

मोहाली – नगर निगम के मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी करने को लेकर शुक्रवार को हाउस मीटिंग में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्ध के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। वही मीटिंग में मेयर कुलवंत सिंह ने नवजोत सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि मेरे मान सन्मान को ठेस पहुंची है। इसको लेकर वह मान हानि का दावा करेंगे।
मोहाली नगर निगम की बैठक शुक्रवार को मेयर कुलवंत सिंह की अध्यक्षकता में सेक्टर-68 स्थित निगम भवन में हुई। बैठक में मेयर को पहले निलंबित और फिर कारण बताओ नोटिस देने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पहले मेयर को निलंबित व कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निंदा प्रस्ताव लाया गया। जिसे हाउस में मौजूद पार्षदों ने सहमति से पारित किया
मीटिंग के बाद मेयर कुलवंत सिंह ने नवजोत सिद्धू का नाम लिए कहा की जिस मशीन को लेकर राजनीति हो रही है,वे मशीन को खरीदने के लिए न सिर्फ कांग्रेसी पार्षदों ने सहमति दी थी,बल्कि विधायक तक के हस्ताक्षर है,88 लाख की इस  मशीन पर 30 लाख का टैक्टर फिट ही होना है,जबकि 60 लाख की एक्साइज डद्मूटी है। कुलवंत ने कहा कि जिस भी मंत्री या अधिकारी ने प्रेस नोट जारी किया है,उसके लेकर वह मान हानि का दावा करेंगे।
वही डिप्टी मेयर मंजीत सिंह सेठी बोले की नवजोत सिद्ध ने मारा तो सिक्सर था,लेकिन बॉउंड्री पर ही कैच ऑउट हो गया है,उन्होंने कहा की ईमानदारी का ढोंग पीटने वाले सिद्ध को चार माह पहले एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी,जिस पर आज तक करवाई नहीं हुई है।
मोहाली निगम की मौजूदा स्थिति यह है,50 हाउस के नगर निगम में अकाली भाजपा के 36 पार्षद है। जबकि कांग्रेस के पास 14 पार्षद है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *