Saturday , 5 April 2025

INDIA और भारत नाम विवाद पर बोले अनिल विज- विधान से शास्त्रों तक में भारत, विरोधियों को एतराज क्यों?

देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान से लेकर शास्त्रों तक में INDIA नहीं, बल्कि नाम है भारत। यह पहली बार नहीं है जब इन्होंने अपना नाम INDIA रखा हो।

इससे पहले भी 1977 में “INDIRA IS INDIA” का नारा दिया था तब जनता ने जो इनका हाल किया था वही हाल इस बार I.N.D.I.A गठबंधन का करेगी।

गृह मंत्री अनिल विज ने शास्त्रों और राष्ट्रगान का भी उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं भी इंडिया नहीं लिखा गया है। उन्होंने कहा कि संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा हुआ है” WE THE PEOPLE OF INDIA THAT IS BHARAT” जब संविधान में ही यह लिखा हुआ है कि हम इंडिया के लोग जो भारत है, जो पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिसका प्रचलित नाम कुछ और है और असली नाम कुछ और है, तो असली नाम से पुकारने पर एतराज क्यों हो रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने संविधान के बाद शास्त्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी भी शास्त्र में, वेद में, उपनिषद में INDIA का वर्णन नहीं है। उन्होंने गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत का ही जिक्र है, INDIA का नहीं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *