पंचकूला में आयोजित “हमारे भारतीय संस्कारों का महत्व” कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मेलन का जो आयोजन किया गया है वो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
5 मई को संत समाज को अपने आवास पर आमंत्रित कर मंथन किया गया था कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को ठीक किया जाए। आगे का प्रोग्राम तय किया गया कि, हरियाणा को ड्रग फ्री कैसे बनाया जाए। एक सितंबर से हमने ड्रग के ख़िलाफ़ साइकल यात्रा शुरू की है। ये इसलिए किया जा रहा है एक अच्छा वातावरण आये और अच्छे संस्कार मिले। हमको पूरे समाज को सुखी रहना है तो हमारे पास ज्ञान शिक्षा होनी चाहिए। एक समय एसा समाज जीवन में कमियाँ आई थी और उसके कारण हम ग़ुलाम रहे। हम जन्म को उत्सव के रूप में मनाते है। हमारा यहाँ नारी समान बहुत अहम रखा है। पश्चिमी सभ्यता में सब कुछ खुला है।