नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा की सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सख्त हो चुकी है। राज्य में सुरक्षा के मसले पर एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुंडागर्दी करने वालों और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। गृह मंत्री अनिल विज ने अपने गृह क्षेत्र अंबाला में गुरुवार को पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड के नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपराध करने वालों को खुली चेतावनी दी और कहा कि गुंडागर्दी करने वाले या गुंडागर्दी छोड़ दो या मेरा हरियाणा छोड़ दो।
विज ने अपराधियों को ये भी बताया है कि उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। अनिल विज ने कहा कि हमने हमेशा विकास की राजनीति की, कभी धर्म व जाति की राजनीति नहीं की है, मेरा घोषणा पत्र एक लाइन का है- ‘काम किया था काम करेंगे’।
अनिल विज का ये बयान नूंह हिंसा के बाद आया है। 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद नूंह में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें दो होम गार्ड सहित 6 लोग मारे गए थे और उसके बाद हुई हिंसा में लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।