हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है। ब्रज मंडल यात्रा को देखते हुए नूंह जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, ताकि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से 10-15 साधु संतों को जलाभिषेक की अनुमति प्रदान की गई है।
नूंह: विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों द्वारा हरियाणा के नूंह शहर में दोबारा जलाभिषेक शोभायात्रा निकालने के लिए दिए गए अल्टीमेटम को ध्यान में रखते हुए नूंह शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस के 675 अधिकारी व कर्मचारी मोर्चा संभाल रहे हैं तो तीन एचएपी की बटालियन लगाई गई है। इसके अलावा अर्ध सैनिक बलों के हजारों जवान नूंह शहर में हर हरकत पर नजर रख रहे हैं।
शहर में प्रवेश से पहले भी बैरिकेडिंग की गई है. हर बैरिकेडिंग पर कैमरे से हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवान हर वाहन को रोककर उसकी चेकिंग करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा है। किसी ने जबरन अपनी वाहन को नूंह शहर में घुसाने की कोशिश की तो बर्फ वाला नुकीला सुआं टायर पेंचर करने के लिए हर नाके पर रखा हुआ है।