हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात से ही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बुधवार सुबह छह बजे रेड अलर्ट जारी किया है।
पंचकूला-बद्दी बॉर्डर में तेज बारिश और नदी के बढ़े जलस्तर के चलते हाईवे पर एक पुल धंस गया। एक पिलर धंसने की वजह से बीचों-बीच से यह पुल धंस गया है।
ऐसे में अब बद्दी का कालका, पंचकूला और चंडीगढ़ से संपर्क टूट गया है। पुल से पैदल मूवमेंट भी बंद की गई है।
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिन से बद्दी सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है और बालद नदी उफान पर है। बालद नदी में भारी मात्रा में बारिश का पानी आने के कारण बद्दी का पुल टूट गया है। इससे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का पंचकूला-चंडीगढ़ से संपर्क कट गया है।