हरियाणा के 40 शहरों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। छह शहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है। इनमें हिसार, आदमपुर, नाथूसरी चोपटा, फतेहाबाद, सिरसा, रतिया, शहर शामिल हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश का दौर सूबे में 19 अगस्त से जारी होगा, जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा।
वहीं होडल, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, नंगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारु, चरखी दादरी, भिवानी, तोशम, रेवाड़ी, कोसली, मातनहेल, रोहतक, ससवानी, बवानी खेरा, हांसी, नारनौंद, रानिया, फरीदाबाद, मेहम, गोहाना, जुलाना, सफीदों, जींद, कैथल, नरवाना, ससरसा, टोहाना, कलायत, डबवाली, गुहला, में हल्की बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
वैसे जून और जुलाई के मुकाबले अगस्त में काफी कम बारिश हुई हैं। 7 दिनों की बारिश का आंकड़ा देखें तो सामान्य 72% कम बारिश हुई है। गोहाना, गनौर, सोनीपत, खरखौदा, रोहतक, सांपला, बेरीखास, बहादुरगढ़ और मेहम को लेकर विभाग ने वॉर्निंग जारी की है। इसके अलावा चरखी दादरी, भिवानी, मातनहेल, झज्जर, फरीदाबाद, समालखा में मध्यम से हल्की बारिश होने के आसार हैं।