पंचकूला का मोरनी पहाड़ी क्षेत्र भूस्खलन की वजह से पूरी तरह से कट गया है। भारी बारिश के चलते मोरनी से जुड़े सभी रास्ते पूरी तरह बंद है। कई जगह भूस्खलन के कारण मालबा सड़कों पर आया।
आपको बता दें कि पंचकूला में लगातार 2 दिन से हो रही है रुक-रुक कर भारी बारिश के चलते पंचकूला में पहाड़ी क्षेत्र मोरनी को आने और जाने वाले सभी रास्ते भूस्खलन की वजह से बंद हो गए हैं।
मोरनी से हिमाचल प्रदेश, मोरनी से पंचकूला, मोरनी से रायपुररानी और मोरनी से कालका ये सभी रास्ते पूरी तरह बंद होने के कारण मोरनी इन सभी जगह से कट गया है। प्रशासन मलबा हटाने में जुटा है।