Thursday , 19 September 2024

हरियाणा के पलवल में पाबंदियों के बीच सर्व जातीय महापंचायत, लिया गया ये फैसला

नूंह हिंसा के बाद रविवार को पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों ने सर्व जातीय महापंचायत की. ब्रजमंडल यात्रा को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर इस महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में फैसला किया गया कि बृजमंडल शोभायात्रा 28 अगस्त को दोबारा निकली जाएगी। इसके साथ ही सरकार से मांग की गई कि हिंसा की जांच एनआईए को सौंपी जाए।
हिंसा पीड़ितों के मुआवजे की मांग: महापंचायत में फैसला किया गया कि नूंह हिंसा में जितने भी लोग मारे गए हैं। उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। घायलों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. आरएएफ या किसी अन्य एजेंसी का स्थाई मुख्यालय नूंह में स्थापित किया जाए. हथियारों के लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष रियायत दी जाए।

महापंचायत में फैसला किया गया कि हिंसा के दौरान गाड़ी जली, मकान-दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी का आकलन कर पूरा मुआवजा दिया जाए। इस सर्व जातीय महापंचायत में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के जिलों से लोगों ने हिस्सा लिया. ये महापंचायत सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों ने भी हिस्सा लिया. सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह ने महापंचायत में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *