हरियाणा के 9 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पंचकूला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी, इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गमी से राहत मिलेगी।
इन जिलों के अलावा अंबाला, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत और जींद में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की मौसम विभाग ने आशंका जताई है।
मानसून सीजन में अब तक खूब बारिश हो चुकी है। हालांकि हरियाणा में अभी तक अगस्त में सामान्य से 67% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सूबे में 4 अगस्त से 11.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 36.5 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी वजह मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर से उत्तर में हिमालय की तहलटियो में बढ़ना है।