Sunday , 24 November 2024

सऊदी अरब में कैद जैसी जिंदगी काटकर महिला लौटी जालंधर अपने घर वापिस

जालंधर के रुड़का खुर्द की ज्योति की सऊदी अरब से घर वापसी हो गयी हैI ज्योति जोकि अपने पति का कर्ज़ा उतरने की इच्छा मन में लेकर 11 जून को सऊदी अरब के रियाद शहर पहुंची, पैसे कमाने के लिए लेकिन वहां पर तीन अलग अलग जगह काम किया। जहाँ मालिकों ने उसके साथ नौकरों से भी बत्तर सलूक किया । ज्योति ने बतया कि वो वहां सुबह 9 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 4 वजे तक काम करती थी ज्योति के साथ वहां पर जानवरो जैसा व्यवहार किया जाता था। आखरी वार 6  दिसंबर को उसने रियाद से अपने बेटे को एक वीडियो भेजा जिसमे ज्योति ने अपने घर आने की गुहार लगाई थी। पर उसके बाद उसका संपर्क घर वालों से टूट गया। क्योंकि ज्योति थोड़ा समय जेल में और कुछ समय एम्बेसी की कस्टडी में रही।
मंगलवार दोपहर डेड़ बजे के करीब किसी ने ज्योति के बेटे को फ़ोन किया कि आपका पार्सल आया है ,आकर ले जाओ, पर जब ज्योति का बेटा और पति फगवाड़ा मार्किट में पहुंचे तो देख कर हैरान हो गए क्योंकि उनके सामने पार्सल की जगह ज्योति खुद खड़ी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *