हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है, जिसके चलते कर्फ्यू में ढील बढ़ने लगी है। सोमवार को प्रशासन ने सरकारी ऑफिस, बैंक और ATM सुबह 11 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगे। कर्फ्यू में छूट का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी ऑफिस या बैंक-एटीएम जाने के लिए लोग पहचान पत्र दिखाकर जा सकते हैं।
नूंह में 8 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। पलवल में आज यानी 7 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी तनावपूर्ण हालात को देखते हुए रविवार देर रात इंटरनेट बंद कर दिया गया। जो आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा।
नूंह से सटे पलवल जिले में एक हफ्ते से बंद स्कूल और दूसरे शिक्षण संस्थान खुल गए हैं। हालांकि सरकारी स्कूलों में बच्चे काफी कम गिनती में पहुंचे हैं। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
नूंह में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है। तीन दिन में प्रशासन 150 से ज्यादा घर-दुकान और होटल को गिरा चुका है। प्रशासन ने इन्हें अवैध बताते हुए कहा कि इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे। कल प्रशासन ने हिंसा के दिन जिस होटल से पत्थरबाजी की गई, उस सहारा होटल को भी गिरा दिया था।