पाकिस्तान के नवाबशाह में रविवार को सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हजारा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है, जबकि 80 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी. बचाव दल और पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा गया।
हादसे के दौरान बड़ी संख्या में यात्री पटरी से उतरी बोगियों के पास जमा हो गए, जिनमें से कुछ घायल थे, जबकि कुछ बचावकर्मी भी थे। जानकारी के अनुसार, ट्रेन उचित गति से यात्रा कर रही थी, जैसा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है।
हादसे में प्रभावित लोगों को नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के बेपटरी होने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। अधिकारी जांच कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट सुकुर मोहम्मदुर रहमान के हवाले बताया है कि आठ से10 बोगियां पटरी से उतरी हैं।