Saturday , 23 November 2024

सड़क पर पलटी टमाटर से लदी पिकअप वैन पलटी, लूट के लिए मच गई अफरा-तफरी

टमाटर की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है. कई राज्यों में इस वक्त टमाटर का रेट 260 रुपये प्रति किलो के पार चला गया है। इसकी कीमत को नीचे लाने के लिए केंद्र की तरफ से तमाम कदम भी उठाए गए हैं। हालांकि, सरकार की ये कवायद अभी तक नाकाफी साबित हुई है। इस बीच टमाटर झारखंड के हजारीबाग में टमाटर से लदा एक पिकअप वैन पलट गया। पिकअप वैन पलटते ही लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई।

हजारीबाग के चरही घाटी में रविवार यानी 6 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे टमाटर लदी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। महंगे भाव होने के कारण वहां टमाटर लूटने के लिए भीड़ लग गई। लोग अपनी-अपनी टोकरी लेकर वहां पहुंच गए और भर-भर टोकरी टमाटर ले गए।

चालक और खलासी टमाटर लूटने वालों से ऐसा ना करने की मान-मनौव्वल कर रहे थे। हालांकि, उनकी किसी ने सुनी नहीं. जिसे जितना हाथ लगा, उतना टमाटर लेकर चलते बने। इससे कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप वैन को रास्ते से हटवाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *