सिरसा – एसवाईएल का पानी प्रदेश के किसानों को दिलवाने की मुहीम छेड़े हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा पर हल्ला बोला है। नेता प्रतिपक्ष चौ० अभय सिंह चौटाला ने बताया कि वो इस नव वर्ष में एसवाईएल के निर्माण को लेकर लड़ाई को और तेज करेंगे और इस वर्ष में ही नहर का निर्माण करवाकर रहेंगे। मीडिया से रूबरू होते हुए चौ० अभय सिंह चौटाला ने बताया कि सरकार को नहर के निर्माण के लिए 23 फ़रवरी तक का दिया अल्टीमेटम दिया गया है और अगर सरकार ने 23 तक नहर का निर्माण शुरू न करवाया तो प्रदेश के किसान के अधिकार के लिए 7 मार्च से दिल्ली में सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। इस दौरान भाजपा पर हल्ला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार मंथन, मंचन उत्सव और जयंतिया मानती है जनहित की चिंता भाजपा को नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सरसवती महोत्सव मना कर लोगो के पैसे को बर्बाद करने वाली है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर इन सब चीज़ो पर सरकार द्वारा बर्बाद किये एक एक पैसे का हिसाब माँगा जायेगा। प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमाई हुई है आज अपराध में हरियाणा देश में अव्वल है।