Saturday , 5 April 2025

हिमाचल : कुल्लू में फिर फटा बादल, चंडीगढ-शिमला NH मार्ग पर भी हुआ लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। कुल्लू जिले में शुक्रवार शाम को खनेरनाला में बादल फटने से खनाग-जुहड़ व टकरासी सड़क का करीब 60 मीटर हिस्सा बह गया है। वहीं, पतलीकूहल में सब्जी मंडी के पास कबाड़ इकट्ठा कर रहा एक युवक पैर फिसलने से ब्यास नदी में गिरने से बह गया, जिसका कोई सुराग नहीं लगा।


बादल फटने के कारण रघुपुर घाटी की आठ पंचायतों का संपर्क उपमंडल व जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है। वहीं नाले से जोड़ी गई दो पेयजल योजनाएं भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वहीं कई गाड़ियां भी फंस गई हैं। इतना ही नहीं बस सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गई है।


वहीं, राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर जाबली के समीप कोटी में फिर भूस्खलन एनएच खोलने का कार्य बाधित हुआ। चंडीगढ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच आज भी बहाल नहीं हो पाया। हांलाकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण रोड को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है, लेकिन बीते पांच दिनो से यह सड़क अवरुद्ध है. जिससे लोग बेहद प्रभावित हो रहे है।


क्या कहता है मौसम विभाग ?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। आज पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा की उम्मीद हैं। उत्तर और मध्य भारत के अन्य हिस्सों में भी बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी आज भारी बारिश होने की उम्मीद है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *