हरियाणा के नूंह में हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई भी की जा रही है। हिंसा के बाद अब वहां शांति का माहौल फिर से कायम होने लगा है। सरकार शांति-व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
इस बीच गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “सबको शांति बनाकर रखनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कोई उत्तेजनात्मक पोस्ट न तो डालनी चाहिए और न ही आगे फॉरवर्ड करनी चाहिए।”
वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने आगे ये भी बताया कि हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी हैं। उन्होंने बताया, “मामले को लेकर जांच की जा रही है। जांच करने के बाद सबके सामने सारी बात रखेंगे। पुलिस ने अब तक 83 FIR दर्ज की हैं और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी कार्रवाई चल रही है और जिन लोगों ने दंगा किया उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।