Monday , 7 April 2025

फिरोजपुर में हुआ रिश्तों का कत्ल

फ़िरोज़पुर के कस्बा ममदोट में रास्ते को लेकर हुए विवाद में युवक ने अपने ही परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर चचरे भाई और चाची को मौत के घाट उतार दिया। वहीँ युवक का चाचा और व् अन्य रिश्तेदार बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते रोज मोहिंदर सिंह ने घर के बाहर लगे पोधो को पानी दिया था जिसके चलते रास्ते में कीचड़ हो गया और वहां से गुजर रहे गुरमेल सिंह का पावँ फिसल गया। जिसके बाद तैश में आये गुरमेल ने रास्ते मे पशुओं के चारे की जगह बना कर रास्ता ब्लॉक कर दिया। इस पर मोहिंदर सिंह ने गुस्से में आकर चचेरे भई गुरमैल सिंह और उनकी माता निशान कौर का तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया।  जबकि अपने ही चाचा सेवा सिंह और भाभी अमन्दीप कौर को भी गभीर रूप से जख्मी कर दिया। 
उधर पुलिस अधिकारी अजमेर सिंह बाठ ने बताया कि दोनो घायलो को फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है जबकि मृतको को पोस्टमार्टम के लिए फ़िरोज़पुर के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलाहल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *