Sunday , 24 November 2024

नूंह में दो धर्मस्थलों में आगजनी, पश्चिमी यूपी में जारी हुआ अलर्ट

हरियाणा के नूंह जिले में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, हिंसा में 2 दिन की शांति के बाद बीती रात नूंह के तावडू शहर में दो मस्जिदों में आगजनी की खबर सामने आई है। जानकारी सामने आई है कि, जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस नरेंद्र सिंह बिजारनिया को लगी तो उन्होंने दल बल के साथ मोर्चा संभाल लिया और हालातों पर काबू पाया।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि जिन शरारती तत्वों ने दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की है उनकी पहचान करने में टीमों को लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार, हालात अब ऐसे हैं जब नूंह की हिंसा आसपास के जिलों और राज्यों में फैलती जा रही है। इसे देखते हुए पड़ोंसी जिलों और राज्यों के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यूपी पुलिस है अलर्ट मोड पर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के बागपत, सहारनपुर और शामली में अलर्ट जारी किया गया है। इन तीनों जिलों की हरियाणा से लगती है। बताया गया है कि मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में हाई अलर्ट है, क्योंकि ये दोनों जिले पिछले वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित रहे हैं।

तो वहीं, पश्चिम यूपी में स्थिति नियंत्रण में है। इसी तरह शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों समेत पूरी सहारनपुर रेंज अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि हमने सोनीपत और पानीपत सीमाओं पर अपनी पुलिस बल को तैनात किया है। साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों जैसे बागपत में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *