तमिलनाडु के कृष्णागिरी में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत होने की खबर है। धमाका इतना गंभीर था कि आसपास की कई इमारतों को भी गंभीर नुकसान हुआ है। धमाके में 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका कितना शक्तिशाली था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास में बना होटल भी जमींदोज हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके में तीन महिलाओं समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु पुलिस विस्फोट के कारणों की पड़ताल कर रही है। धमाके में फैक्ट्री के आसपास बनी चार इमारतों को आंशिक नुकसान की भी खबर है।
प्रधानमंत्री ने धमाके में पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
कृष्णागिरी धमाके पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी का बयान ट्वीट किया। इसमें कहा गया “तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, बहुमूल्य जनहानि हुई। बेहद कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”