मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के यहां स्थित आवास के बाहर सोमवार को महिलाओं की एक रैली ने उग्र रूप धारण कर लिया और प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर पथराव किया।
वे मंत्री से मणिपुर की स्थिति पर संसद में बयान देने और इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की मांग कर रहे थे। सिंह के आवास पर 2 महीने में हुआ यह दूसरा हमला है। जिस समय हमला हुआ, तब आवास पर कोई मौजूद नहीं था और मकान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।
उधर, चुराचांदपुर के तोरबुंग बाजार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने 10 खाली पड़े मकानों और एक स्कूल में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की भीड़ के आगे सैकड़ों महिलाएं चल रही थीं। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मानव ढाल का काम कर रही थीं।