Sunday , 6 April 2025

Weather News: हरियाणा में आज रात से मौसम लेगा करवट, अलर्ट जारी

हरियाणा में बारिश की वजह से अंबाला, पानीपत और सोनीपत समेत कई जिलों में हालात बिगड़ गए थे। इस बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। हरियाणा में रविवार को उमस के बीच कुछ एक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है, तो कई जगह भारी बारिश देखने को मिली। हालांकि इस बारिश के बाद भी तापमान में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला। इसी वजह से गर्मी और उमस के बीच ही लोगों को छुट्टी का दिन रविवार काटना पड़ा।


ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, टर्फ सामान्य स्थिति दक्षिण की ओर पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है। जिससे गुजरात और मध्य भारत में बारिश हो रही है, इसके उत्तर की तरफ न बढ़ने के कारण हरियाणा राज्य में मनसून की सक्रियता नहीं बन रही है। इसके राज्य में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश हो रही है, लेकिन यह मानसून टर्फ अगले एक-दो दिनों में सामान्य स्थिति के साथ उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ आने की उम्‍मीद बन रही है। इस वजह से हरियाणा राज्य में आज रात से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है। हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हवा के साथ 25 जुलाई से 27 जुलाई के दौरान बीच बारिश की संभावना है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *