Friday , 20 September 2024

हरियाणा में बाढ़ को रोकने के लिए सरकार ने बनाया ये खास प्लान

हरियाणा के एक दर्जन से अधिक जिलों में आई बाढ़ के बाद राज्य सरकार ने इस पानी के संरक्षण की दिशा में अहम फैसले लिए हैं। नदियों के किनारे बड़े जलाशय बनाने की तैयारी है। ऐसा फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि सरस्वती नदी के ऊपर बने जलाशयों की वजह से कुरुक्षेत्र के काफी स्थान बाढ़ के प्रभाव से ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुए। अब राज्य सरकार हर नदी से पहले या उसके आसपास बडे़-बड़े जलाशय बनाने की दिशा में गंभीरता से सोच रही है।


सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमच ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह प्रस्ताव दिया है। हरियाणा राज्य में जितनी भी बड़ी नदियां हैं, उनके आसपास बड़े-बड़े जलाशय बनाकर पानी को रोका जा सकता है। मुख्यमंत्री को सौंपे प्रस्ताव में कहा गया है कि इसके कई फायदे होंगे। पहला तो यह कि जहां जलाशय होंगे, वहां बाढ़ का प्रकोप अधिक नहीं होगा तथा दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि पानी की रिचार्जिंग जमीन में होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *