Saturday , 5 April 2025
Rescuers work at a site of a landslide in Raigad district, in India's western Maharashtra state, Thursday, July 20, 2023. A landslide triggered by torrential rains killed five people, with many others feared trapped under piles of debris, local media reported Thursday. (AP Photo/Rafiq Maqbool)

महाराष्ट्र के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 119 ग्रामीण लापता, 16 श*व मलबे से निकाले

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में तलाश एवं बचाव अभियान शुक्रवार सुबह एक बार फिर शुरू कर दिया गया। एक दिन पहले यहां भारी भूस्खलन के कारण कई घर मलबे में दब गए थे, जिससे अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है।


जानकारी के अनुसार, भूस्खलन बुधवार रात 11 बजे के आसपास मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर तटीय जिले की खालापुर तहसील में पहाड़ी ढलान पर स्थित एक आदिवासी गांव में हुआ। इस गांव के कुल 228 निवासियों में से करीब 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 93 के बारे में पता लगाया जा चुका है. वहीं, 119 ग्रामीण अब भी लापता हैं। लापता लोगों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं, जो किसी शादी समारोह में शामिल होने या धान रोपाई के काम से बाहर गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन के कारण गांव के लगभग 50 घरों में से 17 तबाह हो गए हैं। एनडीआरएफ ने रायगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दूसरे दिन भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारी ने कहा, ‍”एनडीआरएफ की कम से कम चार टीमों ने शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ), स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और रायगढ़ पुलिस की टीम भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *