Thursday , 19 September 2024

Haryana: बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए हरियाणा सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

सीएम मनोहर लाल ने बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार बाढ़ राहत के लिए हिमाचल सीएम राहत कोष में से 5 करोड़ रुपये की सहायता का योगदान देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों और लोगों को आर्थिक तथा मेडिकल सहायता सहित हर संभव मदद प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि 12 जिलों नामतः अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. 1353 गांवों और 4 एमसी क्षेत्र बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।


मनोहर लाल ने कहा कि 8 से 12 जुलाई के दौरान राज्य में 110 MM वर्षा हुई, जोकि सामान्य 28.4 MM का 387 प्रतिशत है। यमुनानगर में सामान्य बारिश 32.8 MM, कुरूक्षेत्र में 32.9 MM, पंचकूला में 53 MM और अंबाला में 58.5 MM होती थी, जबकि इस बार इन चारों जिलों में क्रमशः सामान्य बारिश का 842, 814, 699 व 514 प्रतिशत वर्षा हुई है। हरियाणा के अधिकांश भागों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी अत्यधिक भारी वर्षा हुई है। इससे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और सामान्य स्थिति बिगड़ गई. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *