नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई 27 साल की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। यूपी एटीएस की टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव जाकर सीमा हैदर को अुपने साथ ले गई। दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। यूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।
गेम खेलते हुआ था प्यार
राशन की दुकान में काम करने वाले 22 साल के सचिन से सीमा की मुलाकात 2020 में महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ऑनलाइन हुई थी। इसके बाद मई 2023 में भारत में प्रवेश किया और एक महीने से अधिक समय तक सचिन के साथ रही। सीमा और सचिन ने शादी भी कर ली है। बिना वीजा आई सीमा ने भारत में इस विवाह की वैधता पर एक स्थानीय वकील से सलाह ली। वकील ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद उसका पोल खुल गया।
नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को उसके पाकिस्तान स्थित परिवार वाले वापस स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। सीमा भी हिंदू धर्म अपना चुकी है और उसका कहना है कि अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे मार दिया जाएगा। सीमा की कहानी में इतने तथ्य हैं कि सुरक्षा एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान में पली बढ़ी होने के बाद भी हिंदी फर्राटे से बोल लोती है।