हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। प्रशासन की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार कुल्लू जिले के कयास गांव के करीब सोमवार को सुबह 4 बजे बादल फटने से एक की मौत हो गई है।
कुल्लू के डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बादल फटने की घटना रायसान तहसील के कयास गांव में हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
लोगों की मदद के लिए पुलिस की टीम को भेज दिया गया है, रास्ते को साफ करने के लिए जेसीबी को भी भेजा गया है, जल्द ही आगे की जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी। मृतक की पहचान बादल शर्मा के तौर पर हुई है जोकि कुल्लू जिले के चंसारी गांव के रहने वाले थे।
जो तीन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनमे बदोगी गांव के खेमचंद, चंसारी गांव के सुरेश शर्मा, चंसारी गांव के कपिल हैं। इन तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले मौसम विभाग की ओर से ट्वीट करके कहा गया था कि सोमवार को भारी बारिश की संभावना है।