भारी बारिश से बेहाल दिल्ली में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली सरकार बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। तो वहीं, यमुना में बाढ़ से बेहाल हुई दिल्ली में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के उत्तरी पश्चिमी जिले के मुकुंदपुर में पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस ने शवों को बरामद करके अस्पताल भेज दिया है।
खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, मुकुंदपुर में एक ग्राउंड में बरसात का पानी भरा गया था। पानी काफी गहरा था और उसी में नहाने के लिए 3 बच्चे कूद गए। इनकी उम्र 12 से 14 साल बताई गई है। इन बच्चों के पानी में जाते ही उन्हें बचाने के लिए कांस्टेबल भी पानी में कूदा था पर बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों के शव थोड़ी देर बाद ही निकाल लिए गए थे। तीनों बच्चों के शव को बरामद करके स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी ये सामने आई है कि, मुकुंदपुर स्थित एक मैदान में पानी भरा हुआ था. बारिश के बाद यह लबालब भरा हुआ था। इसी में तीनों बच्चे नहाने के लिए गए थे। पानी में खेलते हुए तीनों बच्चे डूब गए। पुलिस के एक कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बच्चों ने दम तोड़ दिया था।