उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से एक बार फिर बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। उत्तराखंड में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लैंडस्लाइड की वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री नेशनल हाईवे कई जगहों पर बंद हैं। यहां 5 हजार लोग फंसे हुए हैं।
हरिद्वार के टीबड़ी में रेल ट्रैक टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। अगले 4 दिनों के दौरान उत्तराखंड में हल्की या मध्यम रूप से काफी व्यापक से बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम कार्यालय ने कहा कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में आज और कल यानी 13 जुलाई तक बारिश होगी। उसके बाद इन राज्यों में इसमें कमी आएगी। पश्चिम बंगाल, झारखंड को छोड़कर देश भर में सामान्य वर्षा गतिविधि की संभावना है।