लाहौल में भारी बारिश के कारण फंसे 300 पर्यटकों को निकालने के लिए लगातार काम जारी है। प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी लाहौल व स्पीति जिले में चंद्रताल पहुंचे जहां से 290 लोगों को निकालने का काम जारी है।
पहाड़ी राज्य से अभी तक 60,000 पर्यटकों को निकाला जा चुका
बता दें कि, सभी लोग शनिवार से फंसे हुए हैं जिसमें से अधिकतर लोग पर्यटक हैं। वहीं शनिवार को हवाई जहाज के मदद से 7 लोगों के भुंतर पहुंचाया गया, जिसमें से 2 बुजुर्ग और एक लड़की सहित 7 लोग शामिल है। सभी 7 लोग बीमार थे।
हिमाचल सरकार के अनुसार हिमाचल प्रदेश यानी पहाड़ी राज्य से अभी तक 60,000 पर्यटकों को निकाला जा चुका है। प्रदेश का सबसे से ज्यादा खुबसूरत पर्यटन स्थल शिमला समेत राज्य के कई हिस्सों में बुधवार रात से लगातार बारिश के कारण समस्याएं और बढ़ गई है।
वहीं मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश, के साथ तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 18 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।