उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा के रखी है। नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। तो वहीं, भारी बारिश को देखते हुए फिलहाल केदारनाथ यात्रा को रोका गया है। मौसम सामान्य होने पर यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
भारी बारिश की वजह से हालात खराब
लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हालात खराब हैं। इस बारिश का असर सबसे अधिक केदारनाथ यात्रा पर पड़ रहा है. यात्रा को फिलहाल बंद कर दिया गया है और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। लगातार बारिश के कारण बीते देर रात केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में जल भराव हो गया।
कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत
वहीं सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिस कारण केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा। बीते देर रात केदारनाथ हाईवे पर फाटा में दिल्ली से आए दो कांवड़ यात्रियों की मोटरसाइकिल पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आ गई, जिस कारण एक कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और एक यात्री घायल हो गया।
यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि मौसम सही होने पर ही यात्रा करें. बरसात में पैदल यात्रा मार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद हो गया है। इसके साथ ही लिंक मोटरमार्गों पर भी जगह-जगह मलबा आया हुआ है। जिस कारण मार्ग बाधित हो गए हैं।