Sunday , 24 November 2024

उत्तराखंड में बारिश का रौद्र रूप, 10 गांवों का कटा संपर्क, खौ*फ में लोग

मानसून की बारिश ने इन दिनों उत्तराखंड में कहर बरपाया हुआ है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाके पानी के आगोश में समा गये हैं. पानी सुनामी बनकर बह रहा है। उत्तरकाशी जिले में भी सुपिन नदी उफान है. जिसके कारण मोरी विकासखंड के करीब 10 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। देर रात औंण गांव में पहाड़ी से विशाल बोल्डर गिरने के कारण एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया। रात में ही ग्रामीणों ने घर को खाली कर दिया. तब से यहां दहशत का माहौल है।

बारिश से हाल बेहाल

उफान पर सुपिन नदी, आफत में लोग: उत्तरकाशी जिले में सुपिन नदी के उफान पर होने के कारण पंचगई पट्टी के लिवाड़ी, फीताड़ी सहित राला, कासला, रेक्चा गांव को जोड़ने वाला वैकल्पिक पुल बेंचा के समीप बह गया है। इस दौरान सुपिन नदी के तेज बहाव में एक यूटिलिटी भी फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने ट्रेैक्टर की मदद से बाहर निकाला। वहीं, दूसरी और सांकरी तालुक्का मोटर मार्ग पर गिंयागाड़ के ऊपर बनी वैकल्पिक पुलिया भी बह गई है। जिसे फते पर्वत पट्टी के तालुक्का, ढाटमीर और गंगाड़, ओसला, पंवाणी गांव का सम्पर्क मोरी तहसील से कट गया है। जिसके कारण करीब 9 हजार की जनसंख्या प्रभावित हुई है.।इन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए अब जद्दोजहद करनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *