Thursday , 10 April 2025

दिल्ली: देखते ही देखते भरभराकर गिरी इमारत, मलबे में अटकी कई सांसे

दिल्ली में अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में गुरुवार शाम को उस समय हड़कमप मच गया, जब एक निर्माणाधीन इमारत भरभराकर ढह गई। जिसके मलबे में कम से कम चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और बचाव अभियान जारी है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, गुरुवार शाम 5 बजे दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में नानकी पब्लिक स्कूल के पास एक इमारत के गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। गर्ग ने कहा कि एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लिंटर ढह गया है। चार से पांच लोग मलबे के नीचे दबे बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर थाने को भी इसी घटना के बारे में शाम 4.24 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। जिसके बाद फौरन पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। फिलहाल डीएफएस स्टाफ और पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *