मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा M3M ग्रुप के बाद अब IREO ग्रुप के चैयरमैन ललित गोयल को गिरफ्तार किया गया।M3M और IREO ग्रुप के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में निलंबित किया गया। बता दें कि. सीबीआई जज का ये मामला है।
पहले एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूर्व सीबीआई जज के खिलाफ M3M बिल्डर और IREO को फायदा पहुचाने के तहत भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।जिसके बाद ईडी द्वारा मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर एक मामला दर्ज किया था जिसकी जांच चल रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा IREO ग्रुप के चेयरमैन ललित गोयल को गिरफ्तार किया गया।
ईडी द्वारा IREO के चेयरमैन ललित गोयल को पंचकला की ईडी कोर्ट में Iगिरफ्तार किया। ईडी द्वारा IREO के चेयरमैन ललित गोयल को पंचकला की ईडी कोर्ट में पेश किया।