Sunday , 6 April 2025

हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए ‘माटी कला बोर्ड’ के चेयरमैन ने संभाला पदभार

हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्तिथि में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकत कर नियुक्ति के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया था। प्रदेश प्रभारी विपल्ब देव, प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष करणदेव कंबोज, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने कहा कि सरकार ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है, वे इन जिम्मेदारियो को निभाते हुए कुंभकारो एवं माटी शिल्पियो के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गंभीरता से कार्य करेंगे।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ये कहा

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि कुम्भकारो एवं माटीशिल्पियों के आर्थिक एवं तकनीकी विकास के लिए तथा पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण के लिए माटीकला बोर्ड को सशक्त किया गया है। बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण, उपकरण सहायता, कार्यशाला अनुदान सहायता, अध्ययन प्रवास, विकास कार्यक्रम, विपणन आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्गों विशेषकर पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इन निर्णयों में पंचायती राज तथा शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण की व्यवस्था एवं अंतोदय परिवार उत्थान योजना लागू करने जैसे अहम निर्णय शामिल है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *