बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सुधार की दिशा में प्रयास करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ के पुल बांधे। इन सुधारों में बाल विवाह और दहेज प्रथा पर प्रतिबंध और उसके खिलाफ चलाए गए अभियान शामिल हैं।
जिले के सदर प्रखंड के पाउरा गांव में एक समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने नीतीश के महागठबंधन तोड़कर भाजपा नीत राजग में फिर से शामिल होने के फैसले का संदर्भ देते हुए कहा, “उन्होंने लोकप्रियता के स्थान पर विकास को चुना।” सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ‘विकास समीक्षा यात्रा’ पर निकले नीतीश ने 175 करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं की नींव रखी।
नवादा से लोक सभा सांसद सिंह ने कहा कि कई लोगों ने टिप्पणी की है कि मैंने और बिहार के मुख्यमंत्री ने काफी समय से कोई मंच साझा नहीं किया है। मेरा जवाब है कि विकास की राजनीति न उन्होंने और न ही हमने कभी छोड़ी है। विकास ही है जिसने हमें एक बार फिर साथ जोड़ा है।”