Friday , 20 September 2024

Weather Alert: हरियाणा में फिर जमकर बरसेंगे मेघा, जानें कब से होगी बारिश ?

हरियाणा में अगले कुछ दिनों मे मानसून के खुलकर बरसने की स्थिति बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का ये कहना है कि, 1 व 2 जुलाई (आज और कल) प्रदेश के उत्तरी जिलों में हवा के साथ ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने व अरब सागर की तरफ से आ रही नमी वाली मानसूनी हवाओं से वातावरण में नमी की मात्रा अधिक है। इससे हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता अगले 2 दिनों में बढ़ने की संभावना है।

ऐसा रहेगा प्रदेश का हाल
विभाग के अनुसार, 1 व 2 जुलाई के दौरान उत्तरी हरियाणा के जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र व कैथल में हवा के साथ ज्यादातर स्थानों पर बीच बीच में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *