महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। नागपुर से पुणे की ओर जा रही बस बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद बस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा कि बस में 33 यात्री सवार थे। हादसे के समय सभी सो रहे थे. जब आग लगी तो यह लोग संभल नहीं पाए। इनमें से 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं सात यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
हादसे के समय बस में सवार सभी 33 यात्री सो रहे थे
बस नागपुर, वर्धा और यवतमाल से यात्रियों को लेकर पुणे जा रही थी। देर रात सिंदखेड़ाराजा में पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में आग लग गई। हादसे के समय बस में सवार सभी 33 यात्री सो रहे थे। इन लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। जब तक ये लोग संभलते, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे
यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने ड्राइवर, कंडक्टर सहित आठ यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। आग बुझाने के बाद जवानों ने बस के अंदर जाकर जायजा दिया। इस दौरान बस के अंदर का दृश्य देख जवान सहम गए. 22 यात्रियों की लाश जली हुई पड़ी थी. किसी की बॉडी तक पहचान में नहीं आ रही थी। एक-एक कर सबको बाहर निकाला गया और उन पर चादर डाली गई।